बोकारो। शिक्षा विभाग का जिला स्तरीय खेलों झारखंड का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में शुक्रवार को किया गया lदो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में जिले के 9 प्रखंड स्तरीय विजेता स्कूल की टीम व खिलाड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं lजिसमें 9 प्रखंड की बालक टीम अंडर 14 अंडर 17 अंडर 19 आयु वर्ग में हिस्सा लेंगेl प्रतियोगिता के दूसरे दिन अं डर-19 बालक व अंडर 14 बालक टीम का मैच खेला गया lसमारोह के मुख्य अतिथि एडीपीओ ज्योति खालको ने दोनों टीमों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कियाl अंडर-19 बालक वर्ग के पहले मैच में कश्मीर की टीम ने चंद्रपुरा प्रखंड को दो शून्य गोल से पराजित कियाl दूसरे मैच में सर्वोदय हाई स्कूल पिड्राजोड़ा की टीम ने प्लस टू हाई स्कूल चंदनक्यारी की टीम को एकमात्र गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।